One of the most successful all-rounder of Autralian Cricket, Shane watson has quoted that Virat Kohli is far better than Steven smith who is currently facing one year Ban. Watson said that Virat Kohli is the King of All Formats. Kohli has scored in IPL also and his records says all this.
आईपीएल सीजन-11 के सबसे बड़े हीरो शेन वॉटसन रहे थे . वो वॉटसन ही थे जिन्होंने फाइनल में शतक बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताया. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज ऑलराउंडर एक इवेंट में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए थे. इस दौरान वॉटसन ने मीडिया के कुछ सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की तुलना विराट कोहली से हमेशा होती रही है. और जब एक बार फिर मीडिया ने वॉटसन से इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने सहज रूप से कोहली को बेस्ट बताया.